कानपुर, संवाददाता। कांग्रेस महापौर प्रत्याशी आशनी विकास अवस्थी ने अपने मायके गुजैनी से चुनावी अभियान की शुरूआत की । बाबा भीमराव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर गुजैनी अंबेडकर चौराहे पर स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी।जहां आशनी ने कहा अपनी बेटी को आशीर्वाद दीजिए।
अन्य कार्यकम में गोविंद नगर DBS कॉलेज कच्ची बस्ती के पास अंबेडकर जयंती के अवसर पर निकल रहे जुलूस में शामिल हुई ,साथ ही इस मौके पर राहगीरों को शरबत वितरण किया। इसके साथ ही नवाबगंज में भीमराव अम्बेडकर जयंती कार्यक्रम में भी शामिल हुईं। इसके साथ ही तिलक हॉल में एसटीएससी प्रकोष्ठ की संगोष्ठी में हिस्सा लिया।जहां तिलक हॉल में बाबा साहब से जुड़ी स्मृतियों को याद किया गया।यहां मौजूद लोगो ने आशनी को जीत दिलाने का संकल्प लिया ।