सामाजिक समरसता के पुरोधा थे बीपी मण्डल

THE BLAT NEWS:

जौनपुर। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री मंडल आयोग के निर्माता एवं अध्यक्ष स्वर्गीय बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल  की पुण्यतिथि समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष हीरालाल विश्वकर्मा की अध्यक्षता में मनाई गई। इस अवसर पर सपाजनों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की, तत्पश्चात गोष्ठी के माध्यम से पिछड़े, शोषित, वंचित समाज के लिए किए गए उल्लेखनीय कार्य का स्मरण किया। गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष हीरा लाल विश्वकर्मा ने कहा कि बी.पी. मंडल के नाम से प्रसिद्ध बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल स्वतंत्र भारत के उन चुनिंदा राजनेताओं में शुमार हैं,

जिनके कार्यों ने विशाल आबादी के जीवन में उत्साह का संचार किया, उन्हें राष्ट्र निर्माण की मुख्यधारा से जोड़ा तथा उनके अदृश्य पथप्रदर्शक की भूमिका का निर्वहन आज भी कर रहे हैं। वे सामाजिक न्याय के स्वप्नद्रष्टा तथा पिछड़ा वर्ग के मसीहा रहे। उनके अंदर बहुसंख्यकों के शोषण और उपेक्षा के खिलाफ आक्रोश की चिंगारी थी। मंडल कमीशन की रिपोर्ट उसी चिंगारी का प्रस्फुटन था, जो पिछड़े वर्ग के जीवन में उजाले के रूप में स्थापित हो गया। गोष्ठी का संचालन हिसामुद्दीन शाह ने किया।  पूर्व जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव, राजबहादुर यादव, श्याम बहादुर पाल, आरिफ हबीब, प्रदीप बाबा,सोनी यादव आसिफ शाह अबूसद अहमद मालिक, महेश यादव आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …