फर्जी निर्यात के नाम पर वसूला सरकार से करोड़ों का रिफंड

THE BLAT NEWS:
भोपाल, सेंट्रल जीएसटी ने ग्वालियर गुटखा के कारेाबारी श्याम कुमार गर्ग को फर्जी एक्सपोर्ट दिखाकर सरकार से 11.5 करोड़ रुपए का इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) रिफंड वसूलने के मामले में गिरफ्तार किया है। विभाग ने गर्ग के चार कंटेनर गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह पर रोककर जांच की तब यह खुलासा हुआ।Image result for फर्जी निर्यात के नाम पर वसूला सरकार से करोड़ों का रिफंड

गर्ग कागजों पर राजनीगंधा पान मसाला का निर्यात खाड़ी देशों में दिखा रहा था। कोर्ट ने उसे 26 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। सेंट्रल जीएसटी के चीफ कमिश्नर नवनीत गोयल ने बताया कि इस मामले में सरकार की निर्यात नीति का गलत ढंग से फायदा उठाया जा रहा था। विभाग अब यह भी छानबीन कर रहा है कि इस नेटवर्क में कितने लोग संलग्न हैं। कारोबारी ने फर्जी तोर पर 11.5 करोड़ रुपए के इनपुट टैक्स-क्रेडिट का दावा किया था।

Check Also

दूरस्थ अंचलों तक बेसिक लाइफ सपोर्ट की जागरूकता आवश्यक : राज्यपाल पटेल

भोपाल । राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा कि आपातकालीन चिकित्सा में फर्स्टऑवर अर्थात गोल्डन ऑवर …