THE BLAT NEWS:
उरई। जिला निर्वाचन अधिकारीध्जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2022-23 कलेक्ट्रेट परिसर में निर्वाचन नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि नगरीय सामान्य निर्वाचन को पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। कंट्रोल रूम 24 घंटे सक्रिय रहेगा प्राप्त शिकायतों का तत्काल संज्ञान लिया जाएगा साथ ही समय अवधि के अंदर निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कंट्रोल रूम में तैनात अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कंट्रोल रूम पर आने वाली कॉल को रिसीव न करने और उसका नियमानुसार निराकरण न करने पर संबंधित कर्मचारी व अधिकारियों के विरुद्ध जिम्मेदारी तय कर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
जनपद स्तर के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में कंट्रोल रूम नंबर 05162-250855 व मोबाइल नंबर 7307571929 पर प्राप्त होने वाली शिकायतों को नियमानुसार निस्तारण कराया जाए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। कंट्रोल रूम पर तीन पालियों में अधिकारी व कर्मचारियों को तैनात किया गया है।इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी पूनम निगम, उपायुक्त स्वतः रोजगार अवधेश दीक्षित आदि मौजूद रहे।