THE BLAT NEWS:
सोनभद्र। बीते 9 अप्रैल को मलिका ‘ए’ अवध की तरफ से होटल त्रिदेव वाराणसी में कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमे पूरे भारत से 5121 प्रतिभागियों ने पार्टिसिपेट किया था। वही कल देर शाम विजेता पुरस्कार घोषित किया गया जिसमे उन सभी को पीछे छोड़ते हुए जिसमे दस प्रतिभागियों ने अपनी जगह बना पाई वो थी उत्तर प्रदेश से 6 मध्य प्रदेश से 3 मणिपुर से 1 टॉप 1 में सोनभद्र की बेटी जो की राबट्र्सगंज के इमारी कालोनी की रहने वाली है विशाखा सिंह सब 5111 लोगो को हरा के इंडिया बेस्ट प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट का खिताब जीतने में कामयाब रही विशाख सिंह बताती है की कंपटीशन बहुत ही ज्यादा टफ था लेकिन मेरी मम्मी पापा व भाई बहन व मेरे दोस्तो व सोनभद्र के लोगो ने मुझे हौसला दिया तब जा कर मै इस कंपटीशन को जीत पाई जिसका मुझे और मेरे पूरे परिवार को गर्व है की मलिका ‘ए’ अवध ने विशाख सिंह को इंडिया बेस्ट प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट की खिताब से नवाजा।
Check Also
इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म
•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …