लग्जरी कार से 34 किग्रा अवैध गांजा बरामद

THE BLAT NEWS:

कुशीनगर, । जनपद की स्वाट व‌ तमकुहीराज थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करी गैंग का पर्दाफाश करते हुए एक अदद लग्जरी वाहन इनोवा से तस्करी कर ले जाये जा रहे 34 किग्रा0 अवैध गांजा (वाहन सहित कुल कीमत लगभग 20 लाख रुपये) के साथ 02 गांजा तस्कर गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार आगामी नगर निकाय चुनाव- 2023 को सकुशल एवं शांन्तिपूर्ण कराये जाने के उद्देश्य से अवैध मांदक /द्रव्य पदार्थों की बिक्री/परिवहन/निष्कर्षण के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में 11 अप्रैल दिन मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक स्वाट सुशील कुमार शुक्ला मय टीम व प्रभारी निरीक्षक तमकुहीराज नीरज कुमार राय मय टीम की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा लतवा चट्टी नहर के पास से 02 अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर ओसिहर चौधरी पुत्र अशर्फी चौधरी ग्राम रुपहीटाड़ थाना भितहा जिला पश्चिमी चम्पारन बिहार, राकेश राम पुत्र नागेन्द्र राम ग्राम बड़की रुपही थाना भितहा जिला पश्चिमी चम्पारन बिहार को गिरफ्तार कर उनके पास से एक अदद इनोवा कार UP 14 AQ 2935 (कुल कीमत लगभग 12 लाख रुपये) से तस्करी कर ले जाये जा रहे 34 किलो ग्राम0 अवैध गांजा (कुल कीमत लगभग 08 लाख रुपये) की बरामदगी की गयी। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 98/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।
उल्लेखनीय है कि अभियुक्तों द्वारा यह अवैध गांजा उड़ीसा व पं0 बंगाल आदि राज्यों से कम दामों में लाकर उ0प्र0 व बिहार बार्डर के जनपदों में ग्राहक सेट कर अधिक दाम पर बेच देते हैं।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …