विदाई समारोह में नम हुई आंखें

THE BLAT NEWS:

प्रतापगढ़। शहर के केपी हिंदू इंटर कॉलेज में शिक्षक संजय खरे एवं रविंद्र प्रताप सिंह के सेवानिवृत्त होने पर मंगलवार को विदाई समारोह आयोजित किया गया। कॉलेज के प्रधानाचार्य आदित्य प्रताप सिंह ने रिटायर हुए शिक्षकों की सराहना की। इसके पूर्व विद्यालय में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। दोनों अध्यापकों को माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह देते हुए सम्मानित किया। विदाई के क्षण वक्तव्यों से शिक्षकों की आंखें नम थी।

इस मौके पर रविंद्र सिंह, राकेश कुमार, चंद्रेश बहादुर सिंह ध्रुव, हर्ष देव सिंह, सुधाकर प्रताप सिंह, राघवेंद्र प्रताप सिंह आदि ने अपने अनुभव साझा किये। विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्यालय के सेवानिवृत्त अध्यापक रंग बहादुर सिंह भी उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य आदित्य प्रताप सिंह ने  कई वर्षों तक साथ रहे शिक्षकों के अविस्मरणीय पलों को याद कर भावुक हो गए। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 दिनेश कुमार द्विवेदी ने किया इस अवसर पर सभी अध्यापक व कर्मचारी मौजूद रहे।

Check Also

सड़क किनारे बात कर रहे चार छात्रों को कंटेनर ने रौंदा, दो की मौत

प्रतापगढ़: प्रयागराज-लखनऊ हाईवे किनारे बाइक खड़ी कर बात कर रहे चार छात्रों में तीन को …