THE BLAT NEWS:
प्रतापगढ़। मानधाता पुलिस ने गांजे के अवैध कारोबारी को रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना क्षेत्र का पुरैली निवासी सुनील कुमार सिंह पुत्र शिव नरेश सिंह वर्षो से ग्रामीण इलाकों में गॉजा लोगों को बेचता था। उसेने गांजा बेंचने के लिए युवाओं को भी साइकिल जरिए शौकीनों तक पहंुचवाता था।
इस मामले में वह पहले भी जेल जा चुका है। ग्रामीण इलाकों में आसानी से चोरी छिपे बेंचे जा रहे गांजे से बड़ी संख्या में युवा वर्ग नशे के लत का शिकार हो रहा है। इसके अलावा पूरे जिले मेें तस्कर ग्रामीण इलाकों में सायकिल व बाइक के जरिए शौकीनों तक गॉजा सहित अन्य मादक पदार्थो को आसानी से सप्लाई कर रहे हैं। पकड़े जाने पर जेल यात्रा के बाद फिर अपने धंधे में उतर रहे हैं। मादक पदार्थो की सप्लाई ऐसे लोगों के लिए कमाई का जरिया बन चुका है।