सम्मानित होते बुन्देली सेना जिलाध्यक्ष।

THE BLAT NEWS:

चित्रकूट । ओरछा में आयोजित पांच दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय राम महोत्सव में बुंदेली सेना जिलाध्यक्ष को सम्मानित किया गया। ये सम्मान मन्दाकिनी नदी की सफाई और सतत अभियान चलाने को दिया गया है।शुक्रवार को पांच दिवसीय राम महोत्सव में फिल्म अभिनेता चंद्रकांता सीरियल के क्रूर सिंह अखिलेन्द्र मिश्रा और चिड़ियाघर नाटक के बाबू जी राजेंद्र गुप्ता ने बुंदेली सेना जिलाध्यक्ष अजीत सिंह को सम्मानित किया। इस दौरान जूनागढ़ अखाडा के महामंडलेश्वर डा उमाकांतानंद सरस्वती, किन्नर महामंडलेश्वर समेत तमाम अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। पांच दिवसीय राम महोत्सव में बुंदेलखंड क्षेत्र की दर्जनों प्रतिभाएं अपनी प्रस्तुति देंगी। विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने को लोगों को सम्मानित किया जाएगा। धर्मनगरी से मत्स्यगयेन्द्रनाथ मंदिर के पुजारी विपिन बिहारी महाराज ने मंच पर उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने फिल्म अभिनेता अखिलेन्द्र मिश्रा और राजेंद्र गुप्ता को शाल प्रशस्ति पत्र और श्री फल देकर सम्मानित किया।इस दौरान राम महोत्सव के आयोजक फिल्म अभिनेता राजा बुंदेला नेे जिले से आयोजन में शामिल होने गए अंकित पहारिया, जानकी शरण गुप्ता और अतुल सिंह का  सम्मान किया। प्रभु श्रीराम आधारित नृत्य, गायन, चित्रकला, रंगोली जैसी प्रतियोगिताएं हुई। बाल रामलीला का मंचन देख सभी दंग रह गए।

Check Also

Kanpur: सब्जी विक्रेता आत्महत्या मामले पर मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान, गिरफ्तारी के दिए निर्देश

•चकरपुर मंडी चौकी प्रभारी सत्येंद्र कुमार यादव व सिपाही अजय यादव मृतक सुनील से वसूली …