अजय इटोरिया को पुनः रीजलन मंत्री का सौंपा गया दायित्व

THE BLAT NEWS:

उरई। अजय इटोरिया को पुनः रीजनल मंत्री भारत विकास परिषद का दायित्व दिया भारत विकास परिषद् मैं निरंतर अपनी सक्रियता एवं समाज सेवा में अग्रणी रहने वाले बी के डी एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल उरई के प्रबन्धक इंजीनियर अजय इटौरिया को भारत विकास परिषद के केंद्रीय नेतृत्व ने रीजनल मंत्री का दायित्व सौंपा। इंजीनियर अजय इटौरिया का कार्य क्षेत्र तीन प्रांत बुंदेलखंड, ब्रह्मावर्त, पांचाल तीन प्रांतों का रहेगा। भारत विकास परिषद मुख्य अध्यक्ष राजेश निगोतिया सचिव प्रवीण कुमार गुप्ता कोषाध्यक्ष, रवि इटोदिया, पूर्व प्रांतीय संगठन मंत्री भूपेंद्र कंथारिया, शाखा के संरक्षक राम किशोर पहारिया, प्रमोद कठिल, पूर्व अध्यक्ष अनुरुद्ध गुप्ता, नवीन विश्व कर्मा प्रांतीय अध्यक्ष डा सी पी गुप्ता, प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन लाल, संतोष गुप्ता, जितेंद्र कंठारिया भारत विकास परिषद के सदस्यो ने इंजीनियर अजय इटौरिया के निवास पर पहुंचकर उनको रीजनल मंत्री बनने की  हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर भूपेन्द्र गुप्ता टोनी ने बताया कि अजय इटौरिया विगत 15 वर्षों से भारत विकास परिषद में शाखा सचिव, अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष, प्रांतीय महासचिव प्रांतीय अध्यक्ष सभी दायित्वों पर कार्य करते हुए अब रीजनल मंत्री के दायित्व पर कार्य करेंगे। अजय इटौरिया बहुत अच्छे, मृदुभाषी, लगन सील, अनुशासित, कुशल प्रशासक, एव समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभाने कुशल नेतृत्व करने वाले परिषद के डायमंड तुल्य सदस्य हैं, आपअपने विद्यालय में कुशल प्रबंधन के साथ विद्यालय का संचालन करते हैं  हमेशा गरीब को मदद कर ने वाले हैं। कोविड़ काल में सभी की मदद के लिए आगे रहे।

लडकियो को गोद लेकर पढ़ाने उनकी शादी करने, मेघावी बच्चो के लिए निशुल्क जालौन कैरियर में कोचिंग, दिव्यांग, वृद्धा आश्रम बाढ़ पीड़ितों से लेकर जहां भी लोगों की मदद की आवश्यकता होती है वहां हमारे अजय इटौरिया हमेशा आगे रहकर लोगों की मदद करते हैं हमे खुशी है कि अब रीजनल मंत्री के रूप में सभी का मार्गदर्शन करेगे। इं अजय इटौरिया ने कहा कि केन्द्रीय नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी दी है उसे तीनो प्रांत में भारत विकास परिषद के पांच सूत्र संपर्क सहयोग संस्कार सेवा समर्पण के साथ परिषद का कार्य विस्तार आगे ले जाने का प्रयास करूंगा। भारत विकास परिषद को मजबूत करते हुए शाखा विस्तार सदस्यता विस्तार के लिए समय देकर सम्पर्क कर भारत विकास परिषद के तीनों प्रांतों बुंदेलखंड प्रांत, ब्रह्मा व्रत प्रांत, पांचाल प्रांत में निरंतर प्रयास कर परिषद द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्य को आगे बढ़ाएंगे इस समाज के जरूरत बंद असहाय लोगो को हर संभव मदद पहुंचेंगे। और कहा किसी भी संगठन की गुणवत्ता उसके सदस्यों द्वारा निरंतर किए जा रहे सामाजिक कार्य से आती जाती है हम सभी सदस्यों को धन्यवाद देते हैं जो निरंतर हर समय किसी भी आपदा में मदद के लिए हमेशा आगे रहते हैं। चाहे बाढ़ प्रभावित, कोविड पीरियड में भारत विकास परिषद के सदस्यों ने बहुत ही अच्छे कार्य नेक कार्य किए हैं, मै सभी को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त करता हूं।

Check Also

Kanpur: सब्जी विक्रेता आत्महत्या मामले पर मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान, गिरफ्तारी के दिए निर्देश

•चकरपुर मंडी चौकी प्रभारी सत्येंद्र कुमार यादव व सिपाही अजय यादव मृतक सुनील से वसूली …