उत्पादन के लिए आठ हजार एकड़ का लक्ष्य, 75 प्रतिशत अनुदान पर मिलेगा बीज

THE BLAT NEWS:
सिरसा । दलहन व भूमि की उपजाऊ शक्ति को बढ़ाने के लिए मूंग पर कृषि एवं किसान कल्याण विभाग 75 प्रतिशत अनुदान पर जिला सिरसा में आठ हजार एकड़ का लक्ष्य रखा गया है। मूंग की खेती के लिए प्रति किसान अधीकतम तीन एकड़ के लिए बीज दिया जाएगा।Image result for जिला में मंूग उत्पादन के लिए आठ हजार एकड़ का लक्ष्य, 75 प्रतिशत अनुदान पर मिलेगा बीजउपनिदेशक डा. बाबूलाल ने बताया हरियाणा सरकार ने दलहन की फ सल को बढ़ावा देने के लिए ग्रीष्मकालीन मूंग (किस्म एम0एच-421) पर 75 प्रतिशत अनुदान पर फ सल विविधिकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत देने का प्रावधान किया है। उन्होंने बताया कि मूंग की फसल न केवल दलहन को बढ़ावा देती है बल्कि भूमि की उपजाउ शक्ति को भी बढ़ाता है। इसके साथ ही पानी की भी बचत होती है। उन्होंने बताया कि किसान 10 अप्रैल तक एग्रीहरियाणाडोटजीओडोटइन के साथ एमएफएमबी पर पंजीकरण करवाकर हरियाणा बीज विकास निगम के कार्यालय से बीज ले सकते हैं। पंजीकरण के लिए आधार कार्ड, वोटर कार्ड, किसान कार्ड आदि दस्तावेज जरुरी हैं। एक किसान को अधीकतम 3 एकड़ का बीज दिया जाएगा।

Check Also

(महासमुंद) सौर सुजला योजना से जिले के 5230 किसानों की जिंदगी में फैली हरीतिमा

महासमुंद, 14 सितंबर । सौर सुजला योजना ऐसे समस्त किसानों जिनके पास जल स्त्रोत तो …