नौनिहालों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से मोहा मन, भवन का हुआ लोकार्पण

THE BLAT NEWS:

प्रतापगढ़। नगर के पूरे टीकाराम वार्ड के पूरे हरकरन पटटी स्थित नारायण माण्टेसरी स्कूल के भवन लोकार्पण पर रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। शनिवार को कार्यक्रम का शुभारंभ चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी ने भवन का लोकार्पण कर किया। परिसर मे हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। स्कूल की छात्रा अंशिका सिंह, मांशी मिश्रा, साध्वी यादव, सेजल सोनी, राधा जायसवाल, वंशिका, आकृति एवं राधा ने सरस्वती वंदना तथा भावनृत्य व नाटक मंचन के जरिए कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति देकर वाहवाही हासिल की।मुख्य अतिथि संतोष द्विवेदी ने कहा कि बच्चों को संस्कारित शिक्षा के साथ सामाजिक गतिविधियों के प्रति जागरूक किये जाने की आवश्यकता पर जोर दिया। विशिष्ट अतिथि समाजसेवी रामकृपाल यादव रहे। प्रधानाचार्य सुशील कुमार पाण्डेय ने शैक्षिक प्रगति आख्या प्रस्तुत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंधक मंगलेश यादव तथा संचालन सत्येन्द्र कुमार ने किया। इस मौके पर धीरेन्द्र त्रिपाठी, कृपाशंकर यादव, आस्था यादव, जिया, शास्त्री सौरभ, पप्पू सिंह, मुन्ना शुक्ला आदि रहे।

Check Also

सड़क किनारे बात कर रहे चार छात्रों को कंटेनर ने रौंदा, दो की मौत

प्रतापगढ़: प्रयागराज-लखनऊ हाईवे किनारे बाइक खड़ी कर बात कर रहे चार छात्रों में तीन को …