जिले के हर ब्लाक में खुलेगा कोरोना जांच सेंटर

THE  BLAT NEWS:
बिलासपुर, कोरोना नियंत्रण के लिए ज्यादा से ज्यादा सैंपलिंग का निर्देश राज्य शासन ने दिया है। वहीं अब दिनोंदिन ज्यादा से ज्यादा का सैंपल लिया जा रहा है।अब इसे और बढ़ाने के लिए शहरी क्षेत्र समेत पूरे ब्लाक अंतर्गत सरकारी व निजी अस्पतालों में भी कोरोना जांच सेंटर खोलने का निर्णय लिया गया है। पहली कड़ी में एनटीपीसी और एसईसीएल हास्पिटल में कोरोना जांच की सुविधा दी जा रही है। इसके बाद अस्पतालों का चयन कर जिले में जांच सेंटरों की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी। मौजूदा स्थिति में शहरी क्षेत्र में सिम्स के साथ सात कोरोना जांच सेंटर संचालित हो रहा है। वही विकासखंड स्तर पर सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच सेंटर संचालित हो रहे है। वही अब इसकी संख्या बढाने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत जिले के ऐसे स्वास्थ्य केंद्र जहां पर पैरा मेडिकल स्टाफ को एंटीजन टेस्ट का प्रशिक्षण देकर केंद्रों में कोरोना जांच की सुविधा शुरू की जाएगी। इसके पीछे शासन का तर्क है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों का जांच होने से छूपे हुए कोरोनासंक्रमित सामने आएंगे। जिससे उनका उपचार संभव हो सकेगा, जो कोरोना नियंत्रण में मिल का पत्थर साबित होगा।त्रिपाठी

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …