पालिका कार्यालय से आल्हा चौक तक निकला मशाल मार्च

THE BLAT NEWS:

महोबा। शासन के निर्देशानुसार दस्तक अभियान के अन्तर्गत नगर पालिका परिषद द्वारा पालिका कार्यालय से आल्हा चौक तक स्वच्छता मशाल मार्च निकाला गया। मशाल मार्च का उद्देश्य आम जनमानस को नगर को स्वच्छ रखने एवं प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक का बहिष्कार करने की अपील की गयी।साथ ही अपने-अपने घरों में गीले-सूखे कूड़े के लिए अलग-अलग डस्टबिन का उपयोग करने को कहा गया। कहा गया कि कूड़ा हमेशा नगर पालिका के डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन करने वाले सफाई कर्मचारी को दें और कचरा इधर-उधर सड़क गलियों में न फेंकें। नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में नगरवासियों का योगदान महत्वपूर्ण है। मशाल मार्च के दौरान स्वच्छ भारत मिशन की जिला प्रबंधक रूबी बानो सहित पालिका के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …