THE BLAT NEWS:
करमा/सोनभद्र! विकासखंड रावर्ट्सगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत शिव खरी स्थित कम्पोजिट विद्यालय में विगत कई वर्षों से शिक्षण कार्य कर रहे प्रधानाध्यापक को सेवानिवृत्त होने पर शिक्षकों एवं अभिभावकों छात्र-छात्राओं द्वारा भावभीनी विदाई की गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड रावर्ट्सगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत शिवखरी में स्थित कम्पोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक उदय नारायण सिंह को सेवानिवृत्त होने पर बीते दिवस शिक्षकों तथा अभिभावकों छात्र-छात्राओं द्वारा विद्यालय परिसर में विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष बलिराम सिंह की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम आयोजित कर प्रधानाध्यापक को सम्मानित करते हुए भावभीनी विदाई की गई कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों एवं अभिभावकों ने उनके शिक्षण कार्य ,अनुशासन, विद्यालय की व्यवस्था, की सराहना किए।विद्यालय प्रवन्ध समिति के अध्यक्ष बलिराम सिंह ने बताया कि वर्ष 2010 से मार्च 2023 तक विद्यालय में उदय नारायण सिंह प्रधानाध्यापक के पद पर रहे अपने दायित्वों का भली भाति निर्वहन करते हुएबच्चों की शिक्षा व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने में तनिक भी इनके द्वारा कोर कसर नहीं छोड़ा कहां बच्चों की पढ़ाई सभी विषय की तैयारी विद्यालय व्यवस्था की देखरेख बड़े ही तन्मयता के साथ करने के लिए हमेशा तत्पर रहते थे। किसी भी प्रकार की विद्यालय में दुर्व्यवस्था नहीं देखी गई। इनका कार्य बड़ा ही सराहनीय पूर्ण रहा। बच्चों द्वारा विदाई समारोह में गीत प्रस्तुत किए गए विदाई समारोह के समय सभी उपस्थित अभिभावक शिक्षक शिक्षिकाओं की आंखें नम हो गई ।इस मौके पर ग्राम प्रधान अरविंद सिंह, पूर्व प्रधान राम आशीष सिंह,नागेंद्र यादव,विद्यालय की वर्तमान प्रभारी प्रधानाध्यापिका संगीता यादव शिक्षक प्रियंका मौर्या गीत अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं अभिभावक गण छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे अंत में प्रधानाध्यापक उदय नारायण सिंह ने बच्चों को लगन से पढ़ाई करने और अपने कोर्स तैयारी करने के लिए प्रेरणा दी। अभिभावकों को भी बच्चों की शिक्षा पर जोर देने के लिए बल दिए।