THE BLAT NEWS:
भोपाल। जीएडी ने तीन अप्रैल को महावीर जयंती पर अवकाश घोषित कर चार अप्रैल के अवकाश को निरस्त कर दिया है। ऐसे में बीयू द्वारा तीन को ली जाने वाली परीक्षाएं अब चार अप्रैल को होंगी। 
बीयू द्वारा जिन परीक्षाओं की तारीख बदली गई है, उनमें बीए फस्र्ट ईयर, बीसीए थर्ड ईयर, बीबीए थर्ड ईयर, बीकॉम थर्ड ईयर, बीकॉम ऑनर्स थर्ड ईयर, बीएबीएड व बीएससी बीएड फस्र्ट सेमेस्टर, एमएड फस्र्ट सेमेस्टर, एटीकेटी बीए, बीकॉम, बीएससी, बीसीए, बीकॉम ऑनर्स की परीक्षाएं शामिल हैं।
The Blat Hindi News & Information Website