THE BLAT NEWS:
भोपाल,प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में प्रदेश के 73 हजार 472 बीएलसी हितग्राहियों को 404 करोड़ 73 लाख रुपये की राशि जारी की गई है। इसमें 1102 हितग्राहियों की प्रथम किश्त के रूप में 11 करोड़ दो लाख रुपये और दूसरी किश्त के लिए 6554 हितग्राहियों को 65 करोड़ 54 लाख रुपये की राशि जमा की गई है।तीसरी किश्त के लिए 65 हजार 816 हितग्राहियों को 328 करोड़ 17 लाख की राशि दी गई। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी अंतर्गत प्रदेश में स्वीकृत लगभग नौ लाख 50हजार आवासों में से छह लाख से अधिक हितग्राहियों के आवास पूर्ण हो चुके हैं तथा शेष आवासों का कार्य जारी है।
The Blat Hindi News & Information Website