THE BLAT NEWS:
सहारनपुर। बाबा लाल दास मार्ग सहारनपुर में सरस्वती शिशु मंदिर के प्रांगण में नवनिर्मित भवन जिसका नामकरण डॉक्टर आरके गोयल, आशा शिशु वाटिका रखा गया, इस भवन का लोकार्पण संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास राज्यमंत्री जसवंत सैनी, तथा डॉक्टर आशा गोयल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।यह शिशु वाटिका भवन लगभग 54 स्क्वायर फीट में फैला तीन मंजिल का लिफ्ट युक्त भवन है। जो पूर्णत नई शिक्षा नीति के अनुरूप है। राज्य मंत्रीजसवंत सैनी ने इस अवसर पर कहां की वास्तव में सरस्वती शिशु मंदिर संस्कार का केंद्र हैं और यही एकमात्र विद्यालय नगर में अच्छी शिक्षा प्रदान कर रहा है।विद्या भारती उत्तर प्रदेश के संगठन मंत्री श्री डोमेश्वर साहू जी ने बताया कि विद्या भारती के अंतर्गत चलने वाले सरस्वती शिशु मंदिर एवं सरस्वती विद्या मंदिर लगातार ऊंचाइयों को छू रहे हैं। शहर विधायक राजीव गुंबर ने भी इन विद्यालयों को भारतीय संस्कृति के अनुरूप विद्यालय बताया।इस भवन का निर्माण सरस्वती विद्या मंदिर (रजिस्टर्ड) के मंत्री श्री शिव कुमार गर्ग की देखरेख में रिकॉर्ड 1 वर्ष में पूरा किया गया है।कार्यक्रम के प्रारंभ में ब्राह्मणों के द्वारा 125000 मंत्रों का जाप किया गया तत्पश्चात हवन हुआ।जागृति नामक पत्रिका का विमोचन भी माननीय राज्यमंत्री के कर कमलों द्वारा किया गया इसका संपादन श्री अरविंद शर्मा एवं सुभाष चंद शर्मा के द्वारा किया गया था।कार्यक्रम में त्रिलोक चंद्र गुप्त, श्री अखिलेश मित्तल अध्यक्ष शिशु मंदिर, शिशु शिक्षा समिति पश्चिम उत्तर प्रदेश के प्रदेश निरीक्षक श्री शिवकुमार शर्मा, शिव कुमार वर्मा, शिशु मंदिर के प्रबंधक श्री दिनेश अग्रवाल, श्री विनोद माहेश्वरी, राजेश जैन विभाग प्रचारक श्री प्रवीण जी, श्री रमेश चंद्र जैन सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति तथा दोनों विद्यालयों का स्टाफ उपस्थित रहा।