कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम में कन्याओं को बेबी किट व बधाई पत्र देकर किया सम्मानित

THE BLAT NEWS:

उरई। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत 25 मार्च से 31 मार्च तक विशेष कार्यक्रमो के आयोजन के क्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देशन में महिला कल्याण विभाग के महिला शक्ति केंद्र की महिला कल्याण अधिकारी अलकमा अख्तर द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन जिला महिला चिकित्सालय उरई में किया गया। नवजात कन्याओं को बेबी किट एवं कन्या बधाई पत्र प्रदान करके सम्मानित किया गया।इस अवसर पर महिला कल्याण अधिकारी अलकमा अख्तर ने  बताया कि कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत सरकार द्वारा 06 चरणों में 15000 रुपए की आर्थिक मदद उपलब्ध करायी जाती है। इस योजना से बाल विवाह, लिंग भेदभाव जैसी कुप्रथा का भी अंत होगा। कन्याओं के माता पिता से कहा गया कि बेटा/बेटी में भेदभाव न करें, दोनों को समान शिक्षा दें, जिससे बेटियां भी अपने पैरों पर खड़ा होकर परिवार, समाज एवं देश का नाम रोशन कर सकती हैं। साथ ही महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत हेल्पलाइन नम्बर 1090 वूमेन पावर लाइन, 181 महिला हेल्पलाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112 पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098 चाइल्ड लाइन, 102 स्वास्थ्य सेवायें एवं 108 एम्बूलेंस सेवाओं के बारे में बताया। इस कार्यक्रम में महिला कल्याण अधिकारी, महिला चिकित्सालय से सुजाता मसीह नर्सिंग अधीक्षक, नर्सिंग आफिसर रामजानकी, रागिनी उपाध्याय, रीना खान एवं वार्ड आया संध्या, वन स्टॉप सेंटर से चैकीदार अंकित एवं जिला महिला चिकित्सालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …