THE BLAT NEWS:
डलमऊ,रायबरेली। विकास क्षेत्र दीनशाह गौरा के प्राथमिक विद्यालय टिकरिया में परीक्षाफल वितरण व वार्षिकोत्सव संपन्न हुआ । कार्यक्रम में जनपद के वरिष्ठ नेत्र सर्जन डॉ संजय रस्तोगी ,स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की डॉ सुमेधा रस्तोगी तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक राहुल व जिला प्रचारक बृजेश ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की । बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए । बच्चों द्वारा नशा मुक्ति व बेटी का समान अधिकार पर की गई नाट्य प्रस्तुति को सभी ने सराहा । कई आवाजों के जादूगर कलाकार विवेक शर्मा ने भी कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति दी।विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सर्वेश कुमार व सहायक अध्यापक महेंद्र सविता ने बताया कि सभी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया है। उक्त मौके पर ग्राम प्रधान राजकुमार, जयशंकर त्रिवेदी ,अनुज पांडे ,शिवभूषण बाजपेई, रामनारायण बाजपेई ,करुणा कांत त्रिपाठी, संतोष कुमार बाजपेई ,ओम प्रकाश दीक्षित ,एआरपी नितीश मौर्या, एआरपी पूर्णेन्द्र त्रिवेदी, अटेवा अध्यक्ष दुशान्त प्रताप सिंह, अटेवा पदाधिकारी बृजेंद्र सिंह, वरिष्ठ शिक्षक संतोष आनंद, सौरभ कुमार, सिद्धार्थ त्रिपाठी, चंद्रशेखर ,अनुपम मिश्रा, अखिलेश बाजपेई, संतोष राजभर, जूनियर शिक्षक संघ अध्यक्ष हरकेश यादव, प्राथमिक शिक्षक संघ उपाध्यक्ष मनीष दीक्षित आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंध समिति व मीडिया कर्मियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सहायक अध्यापक सर्वेश पाण्डेय ने किया।