दो दशकोंसे बढ़े महिला अपराध हमारे लिए चुनौती

THE BLAT NEWS:
भोपाल। सीबीआइ और मप्र पुंलिस के पूर्व महानिदेशक ऋषि शुक्ला ने कहा कि विगम दो दशकों में महिला अपराध काफी बढ़े हैं। इंटरनेट की दुनिया में महिलाओं की सुरक्षा बहुत बड़ी चुनौती है। हमें कार्रवाई के दौरान यह ध्यान रखना होता हैImage result for महिला अपराधकि आरोपी और पीडि़त दोनों के अधिकारों का हनन न हो रहा हो, किंतु यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है और न्याय की गुहारल गाने वाले का पलड़ा भारी हो। उन्होंने यह बात द प्रैडेमिक एक्शन रिसर्च इनिशिएटिव फार मल्टीडिप्लिनरी एप्रोच लैब (परिमल) और जस्टिस इंक्लूशन एंड विक्टिम एक्सेस (जीवा) द्वारा पुलिस मुख्यालय में आयेाजित कार्यशाला में कही।

Check Also

मध्य प्रदेश में नए सिरे से तय होंगी संभाग और जिलों की सीमाएं, परिसीमन आयोग गठित

भोपाल । मध्य प्रदेश में नए जिले और तहसीलें बनने से सीमाएं घट-बढ़ गई हैं। …