THE BLAT NEWS:
प्रतापगढ़ ।लालगंज के पूरे बसंतराय स्थित हैवेन एकेडमी के वार्षिकोत्सव पर कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। अमर शहीद भगत सिंह, राजदेव व सुखदेव की शहादत की स्मृति मे आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी व जिपंस दिलीप पाण्डेय ने सरस्वती मां के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। मुख्य अतिथि एमएलसी उमेश द्विवेदी ने कहा कि शिक्षा तथा साहित्य की चेतना से ही समाज व राष्ट्र की मजबूत अवधारणा साकार की जा सकती है। उन्होने समाज और देश के निर्माण मे शिक्षको व साहित्यकारो के योगदान को सराहा। र्षिकोत्सव में कवियों अनिरूद्ध मिश्र, मनोज शीत, अंजनी अमोघ, प्रवीन प्रसून, अनूप प्रतापगढ़ी की प्रस्तुतियां जमकर सराही गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी ओमप्रकाश मिश्र व प्रधानाचार्या प्रतिभा त्रिपाठी ने शैक्षिक प्रगति आख्या रखी। आयोजन समिति द्वारा शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी तथा जिपंस दिलीप पाण्डेय समेत साहित्यकारो का अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मान किया गया। इस मौके पर धीरेन्द्र मिश्र, राजकुमार शुक्ल, विनोद शर्मा, रामलखन पटेल, मोनू त्रिपाठी, मनोज तिवारी, महेश तिवारी, योगेंद्र तिवारी, अमरनाथ तिवारी, धु्रव मिश्र, पंकज शुक्ल, रामलखन आदि मौजूद रहे।