THE BLAT NEWS:
छिंदवाड़ा। 25 माच्र को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छिंदवाड़ा के दौरे पर आ रहे हैं, इसे लेकर अधिकारिक कार्यक्रम घोषित नहीं हुआ है, लेकिन प्रभारी मंत्री कमल पटेल के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छिंदवाड़ा के पुलिस परेड ग्राउंड में सभा करेंगे और अमरवाड़ा ब्लाक में स्थित आंचलकुंड दादाजी दरबार जाएंगे।पहले अमित शाह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बादल भोई की जन्म स्थली डुंगरिया नितरा जाने वाले थे, लेकिन अब कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। माना जा रहा है कि आंचलकुंड को इसलिए चुन लिया गया है क्योंकि वे आदिवासी बहुल अमरवाड़ा ब्लाक में स्थित है।