the blat news:
इंदौर। शहर के चार प्रमुख चौराहों खजराना, भंवरकुआं, लवकुश और फूटी कोठी पर फ्लाईओवर बनाए जाने हैं। खजराना और भंवरकुआं चौराहे पर फ्लाईओवर निर्माण कार्य गति नहीं पकड़ पा रही है। खजाराना चौराहे पर निर्माण के लिए खुीाई शुरु की तो नीचे सीवेरज और पानी कील लाइन निकल आई। सीवरेज लाइन के कारण पांच माह से फ्लाईओवर का एक पिलर भी खड़ा नहीं हो पाया है। नगर निगम की लेटलतीफी के कारण लाइन शिफ्ट करने की टेंडर प्रक्रिया पूरी नहीं हो पा रही है।
खजराना चौराहे पर फ्लाईओवर का निर्माण का काम अक्टूबर में शुरु हुआ था। 18 माह के निर्माण कार्य को पूरा करने की समय सीमा रखी गई है, लेकिन पांच माह में एक पिलर भी खड़ा नहीं हो पाया। सीवरेज, पानी और गैस पाइप लाइन के कारण काम प्रभावित हो रहा है। इंदौर विकास प्राधिकरण (आईडीए) ने सीवरेज और पानी की लाइन हटाने के लिए नगर निगम की राशि का भुगतान किया है। इसके बाद भी अब तक नगर निगम टेंडर प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाया। नगर निगम के अधिकारियों द्वारा प्रत्येक दिन टेंडर की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा रहा है।