तीन वर्ष में 88.55 टन गेहू खराब हुआ

THE BLAT NEWS:

भोपाल। तीन वर्षों में समिति स्तर पर 56 हजार 600 टन और भंडारण स्तर पर रखा 31 हजार 951 टन गेंहू खरबा हो गया। Image result for तीन वर्ष में 88.55 टन गेहू खराब हुआ

कुल 88.51 टन गेंंहू खराब हो गया। समर्थन मूल्य पर 96 करोड़ 58 लाख 93 हजार 41 रुपये की हानि संभावित है। भारत सरकार से उपार्जिन गेंहूं के लेखों का अंतिमीकरण होने के बाद वास्तविक हानि का पता चल सकेगा। जानकारी राज्य विधानसभा में विधायक जीतू पटवारी के लिखित प्रश्न के उत्तर में खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने दी।

Check Also

(महासमुंद) सौर सुजला योजना से जिले के 5230 किसानों की जिंदगी में फैली हरीतिमा

महासमुंद, 14 सितंबर । सौर सुजला योजना ऐसे समस्त किसानों जिनके पास जल स्त्रोत तो …