THE BLAT NEWS:
प्रतापगढ़ ।सांसद संगम लाल गुप्ता ने कहा कि देश को सजाने व सवारने का दायित्व युवाओं पर निर्भर है। नवजवान आने वाले कल के भविष्य हैं। हर नवजवान के अंदर प्रतिभा होती है जिसे कला, शिक्षा आदि के जरिए उन्हें निखारने और आगे बढ़ने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार संसाधन मुहैया करा रही है। पीएम की सोच है कि युवाओं की प्रतिभा को निखार कर विकास की मुख्यधारा से जोड़ना है। उक्त बातें सांसद ने शुक्रवार को नगर के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के परिसर में नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम में कही।सांसद गुप्ता ने कहा कि प्रत्येक नवजवान के अंदर कुछ बनने की ललक होती है। जिसे प्राप्त करने के लिए उसे संघर्ष करना पड़ता है। युवाओं के आगे बढ़ने की सबसे अधिक खुशी उनके माता-पिता व शिक्षक को होता है। उन्होंने युवाओं से कहा कि युवा अपने हौसले के साथ आगे बढ़ते रहें। कोई भी ऐसा कार्य नहीं है जो असंभव हो। ईमानदारी व निष्ठा से अपने कर्तव्य को करने वाला सफल होता है। सांसद ने नेहरू युवा केंद्र के 30 युवतियों को सिलाई प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र प्रदान किया और आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के प्राचार्य बी0बी0 सिंह ने किया। उप निदेशक समर बहादुर सिंह ने युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व अध्यक्ष युवा मोर्चा वरुण प्रताप सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य, आर0बी0 सिंह, विश्वजीत सिंह, शिवम यादव, विनय कुमार मिश्र, अभिषेक मिश्र, सांसद प्रतिनिधि अभिषेक पांडे, कुलदीप सिंह आदि मौजूद रहे। संचालन विवेक उवाध्यय ने किया। नेहरू युवा केंद्र के कलाकारों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं लोकनृत्य प्रस्तुत किया गया।