THE BLAT NEWS:
चित्रकूट। ममता हैल्थ इंस्टीट्यूट ऑफ मदर एंड चाइल्ड के जाग्रति परियोजना के तहत वाराणसी एवं दिल्ली राज्य के विनोद प्रधान, प्रनव जी एवं संस्था के जिला समान्वयक राजीव पाठक ने जिले के मानिकपुर व पहाडी ब्लॉक मे लोगो को पोषण वाटिका तैयार करके स्वास्थ्य को बेहतर करने को बीज बांटे।सोमवार को उन्होंने लोगों को पोषण वाटिका/किचेन गार्डेन तैयार करने के तरीके बताये। खासतौर पर गर्भवती महिलायें व किशोरी अनीमिया के शिकार होती हैं। पोषण वाटिका तैयार करके फल व सब्जी से स्वास्थ्य को बेहतर बना सकते हैं। रक्तचाप, मधुमेह जैसी बीमारियों से बच सकते हं।भोजन में पोषक तत्वों के अभाव से खून की कमी, हड्डियां कमजोर होना, दांतों की समस्याएं, त्वचा का फटना, आंखों से कम दिखाई देना, मुंह में छाले, हाथों व पैरों में झनझनाहट, शारीरिक अंगों का ठीक से विकास न होना, बालों का झड़ना व सफेद होना आदि विकार होते हैं। बनारस एवं दिल्ली से आए विनोद प्रधान व प्रनव के साथ संस्था के जिला समन्वक राजीव कुमार पाठक व पूरी टीम ने योगदान दिया।
——————–