THE BLAT NEWS:
भोपाल। विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस 15 मार्च को मनाया जाएगा। इस अवसर पर उल्लेखनीय कार्य करने वाले स्वैच्छिक उपभोक्ता संगठनों, व्यक्तियों एवं छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण द्वारा इस संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं।
यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, प्रथम पुरसकार मय प्रशस्ति पत्र के 1.11 लाख रुपए, द्वितीय पुरस्कार मय प्रशस्ति पत्र 51 हजार रुपए तथा तृतीय पुरस्कार मय प्रशस्ति पत्र के 25 हजार रुपए दिए जाएंगे।
The Blat Hindi News & Information Website