एंबुलेंस का रास्ता रोकने पर देना होगा दस हजार रुपए का जुर्माना

THE BLAT NEWS:

भोपाल,। राज्य शासन ने मप्र मोटरयान एक्ट के तहत किए गए संशोधन संबंधी अधिसूचना जारी कर दी है। इसके अनुसार एंबुलेंस के रास्ते में बाधा पहुंचने पर दस हजार रुपए जुर्माना देना होगा। एंबुलेंस का रास्ता रोकने पर देना होगा 10 हजार रुपए तक जुर्माना | Motor ...

वहीं, बिना हेलमेट के वाहन चलाते हुए पकड़े जाने पर अब 300 रुपए, अतिरिक्त सवारी ढोने पर 1500 रुपए की जगह अब 200 रुपए प्रति सवारी किया गया है। इसी प्रकार सवारी को ले जाने से इनकार करने पर 500 रुपए का जुर्माना था, जिसे कम करके दो पहिया, तीन पहिया के लिए 50 रुपए एवं अन्य वाहनों में 500 रुपए किए गए हैं। वहीं बिना टिकट सवारी ढोने पर पूर्व मं एक हजार की दर थी, जिसे कम करके 500 रुपए निर्धारित किया गया है।

Check Also

मध्य प्रदेश में नए सिरे से तय होंगी संभाग और जिलों की सीमाएं, परिसीमन आयोग गठित

भोपाल । मध्य प्रदेश में नए जिले और तहसीलें बनने से सीमाएं घट-बढ़ गई हैं। …