होलिका दहन के लिए लकड़ी खरीदने के लिए शहर में नौ केन्द्र

THE BLAT NEWS:
भोपाल,। राजधानी में होली पर्व को देखते हुए नौ स्थानों पर अस्थाई लकड़ी विक्रय केंद्र खोले गए हैं। यहां से  स:शुल्क जलाऊ लकड़ी उपलब्ध कराई जाएगी। वन संरक्षक, सामान्य वन मंडल भोपाल आलोक पाठक ने बतायाImage result for होलिका दहन के लिए लकड़ी खरीदने के लिए शहर में नौ केन्द्र बनाए गएकि शहर के विभिन्न स्थानों पर स्थापित नौ विक्रय केन्द्रों पर कुल 125 क्विंटल जलाऊ लकड़ी उपलब्ध रहेगी। आमजन सात मार्च को सुबह दस बजे से दोपहर तीन बजे तक यहां से लकड़ी ले सकेंगे। इन अस्थाई विक्रय केन्द्रों पर वनपाल, उप वनपाल और वन रक्षकों की ड्यूटी लागई गई है।

 

 

Check Also

भोपाल : तीन दिवसीय जश्न, होगी उर्दू की बात, कई आयोजन से सजेगी राजधानी

भोपाल  :  मप्र उर्दू अकादमी अपने महत्वाकांक्षी आयोजन जश्न ए उर्दू के जरिए कई कार्यक्रमों …