वाहन की टक्कर से बाइक सवार  युवक घायल,एक की मौत 

THE BLAT NEWS:

कौशाम्बी।।सरायअकिल थाना क्षेत्र के डहिया अमिरसा गांव के समीप शनिवार रात अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवकों की बाइक में टक्कर मार दी।हादसे में बाइक पर सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास रहे लोगों ने पुलिस को सूचना देने के बाद एंबुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहां की हालत गंभीर होने पर सभी को प्रयागराज के एसआरएन रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Image result for अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार  युवक घायल,एक की मौत 
प्रयागराज के धूमनगंज के नीमसराय निवासी मान सिंह कुशवाहा चाय नाश्ता की दुकान चलाते हैं। उनका 24 वर्षीय बेटा आश्रित कुशवाहा कमला नेहरू अस्पताल में प्राइवेट वार्ड ब्वाय की प्रैक्टिस करता था। परिजनों के मुताबिक शनिवार को आश्रित बाइक लेकर मुंडेरा चुंगी के साथी दिग्विजय और अमन के साथ सरायअकिल बाजार निमंत्रण में गया हुआ था। रात्रि करीब आठ बजे वह घर लौट रहे थे कि जैसे ही उनकी बाइक सरायअकिल के डहिया अमिरसा गांव के समीप पहुंची तभी किसी अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार तीनों युवक बाइक समेत सड़क किनारे खाई में गिर कर घायल हो गए। आसपास रहे लोग जबतक घटनास्थल पहुंचते हादसे को अंजाम देने वाला चालक मय वाहन फरार हो गया । लोगों से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस और स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की जानकारी होने पर परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। घायलों की हालत गंभीर देख कर डाक्टरों ने प्रयागराज एसआरएन रेफर कर दिया है। जहां इलाज के दौरान ही 24 वर्षीय आश्रित की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …