जुआ खेलने के दौरान हुए विवाद में तीन जुआड़ियों को लगी गोली

THE BLAT NEWS:

प्रतापगढ़ । नगर कोतवाली के शहर से सटे रूपापुर गॉव में गुरूवार की रात जुए में पैसे के बंटवारे को लेकर चली गोली में तीन जुआड़ी घायल हो गए। गोली मारने वाले जुआड़ियों के साथी घटना स्थल से भाग निगले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर तीनों को प्रयागराज रिफर कर दिया गया।
नगर क्षेत्र के रूपापुर गांव में गुरूवार की रात लगभग पौने बारह बजे जुआ खेल रहे जुआड़ियों के बीच पैसे के बंटवारे को लेकर चली गोली से तीन जुआड़ी बुरी तरह घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने खून से लथपथ तीनों घायलों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। बाद में घटना स्थल पर एसपी सतपाल अंतिल भी पहुंचे। घायल युवक घटना के बारे में कुछ नहीं बता पा रहे थे। बताया गया कि पैसा बंटवारे के विवाद में शहर के पल्टन बाजार निवासी शेखर सिंह, शनी सिंह व जोगापुर स्थित काशीराम कालोनी के सत्यदेव वर्मा को साथी जुआड़ियों ने गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर सो रहे आसपास के घरों के लोग मौके पर पहंुचे। स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। एसपी के निर्देश पर शहर में पुलिस की गाड़ियॉ दौड़ने लगी। लेकिन एक भी जुआड़ी पुलिस के हॉथ नहीं लगा। घायलों की गंभीर हालात को देखते हुए चिकित्सकों तीनों को प्रयागराज के लिए रिफर कर दियाशहर से लेकर गांवों तक सज रही जूए की फड़-युवाओं में जुआ खेलने का चलन इतना बढ़ गया है कि शहर से लेकर गांवों तक हर रोज जुए की फड़ सज रही है। जिसमेें लाखों की बोली होती है। पिछले वर्षों पैसे के बंटवारे को लेकर शहर एरिया में जुवाड़ी की हत्या भी हो चुकी है।अपराध में जुआड़ियों का बड़ा रोल-जिले में हुई कई बड़ी धटनाओं में जुआड़ी शामिल रहे हैं। जुए में हारने के बाद जुआड़ी लोगों को असलहे के बल पर कई बार लूट की घटना को अंजाम दिए हैं। लूट के दौरान जुआड़ी हत्या भी कर चुके हैं। जिले में हो रहे अपराध में जुआड़ियों का बड़ा रोल रहता है।जुआड़ियों पर बहुत ध्यान नहीं देती पुलिस-पुलिस महकमा जुआड़ियों को बहुत हल्के में लेती है। जबकि कई बड़ी घटनाओं को जुआड़ी अंजाम दे चुके हैं। स्थानीय पुलिस के जवान जब कभी जुए की फड़ पर दबिश देते हैं तो पकड़े गए जुआड़ियों को चेतावनी देकर छोड़ देते हैं। लोगों की बातों पर यकीन करें तो पुलिस जुआ की फड़ सजाने वालों से हप्ता वसूलती है।

Check Also

सड़क किनारे बात कर रहे चार छात्रों को कंटेनर ने रौंदा, दो की मौत

प्रतापगढ़: प्रयागराज-लखनऊ हाईवे किनारे बाइक खड़ी कर बात कर रहे चार छात्रों में तीन को …