THE BLAT NEWS:
प्रतापगढ़ ।गुरूवार को नगर के के पैलेस में मां हर हर गंगे सेवा ट्रस्ट व नंदवंशी कल्याण सेवा ट्रस्ट मी तरफ से सामूहिक विवाह समारोह का अयोजन किया गया। जिसमें चार जोड़ों ने वैवाहिक गंठबंधन में बंधकर एक दूसरे को हम सफर चुना। समारोह में मौजूद अतिथियों ने नव दंपत्तियों को आर्शीवाद प्रदान किया। आयोजन समिति के लोगों ने दम्पत्तियों को साड़ी, पैंट, शर्ट का कपड़ा, बेड, प्रेशर कुकर, थाली, गिलास, बक्सा, सिंगारदापन आदि सामान उपहार स्वरूप दिया। इस मौके पर शिवानी मातनहेलिया, अश्वनी सोनी, राम चन्द्र शर्मा, महेन्द्र कुमार शर्मा, शिवमणि शर्मा अब्दुल कादिर जिलानी, धर्मेन्द्र प्रधान, संजय विद्यार्थी, गौरव नंद सहित वर वधू के परिजन मौजूद रहे।