प्रतापगढ़ ।जिले के बीएसए भूपेन्द्र सिंह 28 फरवरी को वैवाहिक बंधन में बंध गये। देवरिया के अहिरौली गॉव निवासी भूपेन्द्र सिंह की शादी सुलतानपुर के कलान गॉव निवासी शशि प्रकाश सिंह की बेटी श्रुति सिंह से तय हुई थी। वैवाहिक समारोह 28 फरवरी को लखनऊ के देवारोड स्थित एक रिसॉर्ट में आयोजित किया गया था। वर वधू को आर्शिवाद देने प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह भी समारोह में शामिल हुए थे। इस मौके पर बड़ी संख्या जिले के शिक्षक समाजए अधिकारीए कार्यालयकर्मी आदि शामिल हुए थे।
Check Also
सड़क किनारे बात कर रहे चार छात्रों को कंटेनर ने रौंदा, दो की मौत
प्रतापगढ़: प्रयागराज-लखनऊ हाईवे किनारे बाइक खड़ी कर बात कर रहे चार छात्रों में तीन को …