साइबर पुलिस टीम ने साइबर से‌ संम्बधित हो रहे अपराध

THE BLAT NEWS:

कुशीनगर, ।‌‌‌‌‌  प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जनपद में पुलिस विभाग द्वारा माह के पहले बुधवार को साईबर जागरूकता अभियान मनाएं जाने के क्रम में जनपद के साइबर सेल पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में स्थित स्कूलों, विद्यालयों में साइबर जागरूकता दिवस का आयोजन कर छात्रों, छात्राओं को जागरूक किया गया।
पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में‌ साइबर पुलिस टीम द्वारा माह के पहले बुधवार को साइबर क्राइम से सम्बन्धित होने वाले अपराध के प्रति आम जनता/छात्र/छात्राओं एवं प्रमुख स्थानो आदि पर जनता से मुखातिब होकर तथा पम्पलेट इत्यादि वितरण कर जागरुक किया जाता है तथा जनता की साइबर सम्बन्धित शिकायतों का त्वरित निस्तारण हेतु प्रत्येक थाना पर साइबर हेल्प डेस्क की स्थापना एवं साइबर सुरक्षा टीम का गठन किया गया है। जिसके क्रम में 1 मार्च 2023 दिन बुधवार को प्रभारी निरीक्षक साइबर सेल मनोज कुमार पन्त व मय साइबर सेल टीम द्वारा चिल्ड्रेन पब्लिक इण्टरमीडिएट कालेज तुर्कपट्टी में छात्र/छात्राओं को साइबर अपराध के सम्बन्ध विस्तृत रुप से जानकारी एवं साइबर से सम्बन्धित होने वाले क्राइम पर विस्तृत रुप से इन्टरनेट बैकिंग, एटीएम कार्ड/डेविड कार्ड/क्रेडिट कार्ड, ओलेक्स फ्राड, वालेट/ यूपीआई संबंधित धोखाधड़ी में सावधानियां, फेसबुक हैकिंग, बारकोड के माध्यम से होने वाले फ्राड, व्हाट्एप हैकिंग से बचाव, फर्जी वेबसाइट से होने वाले फ्राड के सम्बन्ध में सावधानियां, फेसबुक, इंस्ट्राग्राम, व्हास्टएप आदि सोशल साइट्स से हनी ट्रैप होने के संबंध साइबर अपराध एवं सिम कार्ड के माध्यम से होने वाले फ्रॉड, एटीएम कार्ड बदलकर होने वाले फ्रॉड, बायोमैट्रिक फ्रॉड, यूपीआई सम्बन्धी फ्रॉड, फोन काल के माध्यम से होने वाले फ्रॉड, पालिसी, चिट फण्ड, लाटरी का लालच देकर होने वाले फ्रॉड, आनलाइन एप्प के माध्यम से सामान खरीदने व बेचने से सम्बन्धित फ्रॉड तथा सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले साइबर अपराधों के बारे में के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी
 इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान राजेन्द्र कुमार सिंह द्वारा थाना क्षेत्र के भूलिया बाजार में स्थित राष्ट्रीय पब्लिक स्कूल में छात्र/छात्राओं को साइबर अपराध के सम्बन्ध में विस्तृत रुप से जानकारी एवं साइबर से सम्बन्धित होने वाले क्राइम पर विस्तृत रुप से इन्टरनेट बैकिंग, एटीएम कार्ड/डेविड कार्ड/क्रेडिट कार्ड, ओलेक्स फ्राड, वालेट, यूपीआई संबंधित धोखाधड़ी में सावधानियां, फेसबुक हैकिंग, बारकोड के माध्यम से होने वाले फ्राड, व्हाट्एप हैकिंग से बचाव, फर्जी वेबसाइट से होने वाले फ्राड के सम्बन्ध में सावधानियां, फेसबुक, इंस्ट्राग्राम, व्हास्टएप आदि सोशल साइट्स से हनी ट्रैप होने के संबंध में साइबर अपराध एवं सिम कार्ड के माध्यम से होने वाले फ्रॉड, एटीएम कार्ड बदलकर होने वाले फ्रॉड, बायोमैट्रिक फ्रॉड, यूपीआई सम्बन्धी फ्रॉड, फोन काल के माध्यम से होने वाले फ्रॉड, पालिसी, चिट फण्ड,लाटरी का लालच देकर होने वाले फ्रॉड, आनलाइन एप्प के माध्यम से सामान खरीदने व बेचने से सम्बन्धित फ्रॉड तथा सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले साइबर अपराधों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …