THE BLAT NEWS:
कुशीनगर,। अन्तर्राष्ट्रीय स्वैच्छिक सेवा संस्था रोटरी क्लब कुशीनगर द्वारा मंगलवार को राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन अभियान के क्रम में भारत को टीबी मुक्त राष्ट्र बनाने के संकल्प को आत्मसात करते हुए कसया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में गोद लिये गए 32 टीबी मरीजों को चतुर्थ माह की पोषण पोटली का वितरण किया गया। इन मरीजों को आवश्यक पोषक तत्वों मूंगफली, गुड़, चना, साबुत मूंग, गजक, बिस्कुट, सोयाबीन, प्रोटीन पाउडर आदि को सम्मिलित करते हुए पौष्टिक आहार की पोटली वितरित की गयी।पोषण पोटली वितरण कार्यक्रम में क्षय रोगियों (टीबी मरीजों) को संबोधित करते हुए रोटरी क्लब के संरक्षक राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि आज टीबी पूरी तरह से ठीक होने वाली बीमारी है, जिसे चिकित्सक की सलाह पर नियमित इलाज, उचित पोषाहार व साफ-सुथरी जीवन शैली अपनाकर घर में ही परिवार के साथ रहकर ठीक किया जा सकता है।
इस मौके पर रोटरी अध्यक्ष डॉ एम. एच. खान ने बताया कि क्षय रोग के नियंत्रण हेतु राष्ट्रीय अभियान को सफल बनाने में रोटरी क्लब का सहयोग एवं समन्वय सदैव रहेगा। इसी क्रम में रोटरी के सचिव वाहिद अली, कोषाध्यक्ष विजय कृष्ण द्विवेदी ने क्षय रोगियों को पौष्टिक आहार की पोटली उपलब्ध कराने में समस्त रोटरी के सदस्यों, कार्यक्रम में सहयोग हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसया के चिकित्सा अधिकारी डा जलज गुप्ता, अमित राय वरिष्ठ पर्यवेक्षक, डॉ नेहा पाठक, वरिष्ठ पर्यवेक्षक शाहिद अली अंसारी, अशोक गुप्ता, एक्सरे टेक्नीशियन आर बी सिंह, विनोद वर्मा एवं सहयोगी कर्मियों को धन्यवाद दिया। साथ ही आभार व्यक्त करते हुये इस तरह के कार्यक्रम में रोटरी द्वारा सदैव सहयोग करने की वचनबद्धता दोहराई। इस अवसर पर रोटरी क्लब कुशीनगर के कार्यक्रम में रोटरी क्लब के संरक्षक राकेश जायसवाल, अध्यक्ष डॉ एम एच खान, सचिव वाहिद अली, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप रौनियार, उपाध्यक्ष विजय कुमार गुप्त, उपाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष साहिल अहमद, कोषाध्यक्ष विजय कृष्ण द्विवेदी, सह सचिव दिनेश कुमार यादव, निदेशक राजीव जायसवाल लक्ष्य, सदरे आलम, दुर्गेश चतुर्वेदी, शादाब खान, महेश कुमार शामिल रहे।