सरकार की ऋण योजनाओं में रूचि न लेने पर बैंको के विरुद्ध डीएम ने जतायी नाराजगी

THE BLAT NEWS:

बहराइच।जिला स्तरीय पुनरीक्षण एवं क्रियान्वयन समिति की कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, जनधन इत्यादि योजनाओं की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि यह योजनाएं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश के आर्थिक विकास एवं देशवासियों के सुरक्षा कवच को ध्यान में रख कर बनाई गयी महत्वपूर्ण योजनाएं हैं बैंक इनको प्राथमिकता के साथ निर्धारित लक्ष्य को पूरा करें। उन्होंने लीड बैंक प्रबन्धक को निर्देश दिया कि इन योजनाओं में जिन बैंकों की प्रगति संतोषजनक नहीं है उन बैंकों के अधिकारियों के वेतन बाधित करने हेतु कन्ट्रोलिंग आफिसर्स को पत्र भेजा जाय तथा यथास्थिति से आरबीआई को भी अवगत कराया जाय।
बैठक के दौरान भारत सरकार व राज्य सरकार की फ्लैक्सी योजनाओं में भारतीय स्टेट बैंक की प्रगति संतोषजनक न पाये जाने पर डीएम ने कड़ी अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए बैंक अधिकारियों को सचेत किया कि कार्यशैली में सुधार न पाये जाने पर नियमानुसार कठोर दण्डात्मक कार्रवाई अमल में लायी जाएगी। प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना, प्रधानमंत्री रोज़गार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोज़गार योजना, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, ओडीओपी, मुख्यमंत्री ग्राम रोज़गार योजना, पशुपालन व मत्स्यपालन से सम्बन्धित योजनाओं तथा सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न्न ऋण योजनाओं की समीक्षा के दौरान बैंकों को निर्देश दिये गये कि वित्तीय वर्ष की समाप्ति से पूर्व योजनाओं का लक्ष्य पूर्ण कर ऋण वितरण कराना सुनिश्ति करें ताकि अधिक से अधिक लोगों को रोज़गार के अवसर मिल सकें। डीएम ने बैंकों को से कहा कि जिले की भौगोलिक परिस्थिति मत्स्यपालन के अनुकूल है। इसलिए मत्स्यपालन से सम्बन्धित पत्रावलियों का समयबद्धता के साथ निस्तारण सुनिश्चित कराया जाय। बैठक के दौरान बैंक एटीएम एवं बैंक मित्र, ऋण जमा अनुपात, वार्षिक ऋण योजना, केसीसी, वित्तीय समावेशन सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। बैठक का संचालन लीड बैंक प्रबन्धक अमित गौरव ने किया। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर डॉ. पूजा यादव, पीडी डीआरडीए पी.एन. यादव, डीसी एनआरएलएम रामेन्द्र कुशवाहा, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय, सहायक निदेशक मत्स्य डॉ. जितेन्द्र, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी एस.पी. जायसवाल सहित अन्य विभागीय अधिरकारी, बैंक प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …