THE BLAT NEWS;
सोहावल। विकास खण्ड सोहावल की ग्राम पंचायत हरिबंधनपुर,सारंगापुर में भारत सरकार की टीम के डिप्टी सेकरेट्री अरुण कुमार मिश्रा एंव अंडर सेकरेट्री अजय कुमार ने विकास कार्यों सहित मूलभूत सुविधाओं एवं रजिस्टर आदि का बड़ी गहनता से जायजा लिया। 
ग्राम प्रधान पंचायत सदस्यों कर्मचारियों के साथ बैठक करते हुए ग्राम पंचायत के विकास कार्यों पर चर्चा की। ग्राम पंचायत के माँ तुलसी स्वयं सहायता समूह द्वारा बनाए गए चिप्स को चखा और अपने साथ ले गए एंव समूह को 500 का पुरस्कार भी दिया स ग्राम पंचायत अधिकारी सुशील पांडेय द्वारा ग्राम पंचयतों में कराए जा रहे गुणवत्ता पूर्ण कार्यों को लेकर केंद्रीय टीम द्वारा सुशील पाण्डेय सहित जिला पंचायत राज अधिकारी दमनप्रीत अरोड़ा डीपीएम उपेंद्र तिवारी व अंकुर मिश्रा की पीठ थपथापाई।
The Blat Hindi News & Information Website