THE BLAT NEWS:
चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक श्रीमती वृन्दा शुक्ला के निर्देश पर यातायात सीओ राजकमल की देखरेख में यातायात निरीक्षक मनोज कुमार व टीएसआई योगेश कुमार यादव की अगुवाई में पुलिस ने शहर दो व चारपहिया वाहनों की जांच की। जांच में बिना ड्राइविंग लाइसेंस, तीन सवारी, बिना हेलमेट/सीटबेल्ट व ओवर स्पीड वाहनों का ई-पेंडिंग चालान किया।
बुधवार को यातायात निरीक्षक मनोज कुमार व टीएसआई योगेश कुमार यादव की अगुवाई में शहर में वाहनों की जांच की गई। टीएसआई ने वाहन चालकों को वाहन चलाते समय हेडफोन या मोबाइल फोन का प्रयोग न करने की चेतावनी दी। चेकिंग दौरान मालवाहक वाहनों की भी जांच की गई। ट्रैक्टर चालकों को कृषि कार्य के लिए उपयोग करने को बताया। वाहन चालकों को तीन सवारी, ओवर स्पीड, बिना हेलमेट वाहन न चलाने को कहा। वाहन चालकों से धीमी गति से वाहन चलाने और हेलमेट तथा सीटबेल्ट लगाने और वैध ड्राइविंग लाइसेंस से ही वाहन चलाने को कहा।
पुलिस ने बीती रात शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों की ब्रेथ एनलाइजर से जांच की। वाहन चालकों को शराब पीकर वाहन न चलाने की चेतावनी दी। ट्रक चालकों को ओवर स्पीड वाहन न चलाने की कडी हिदायत दी। इस दौरान ई-पेंडिंग चालान किये गये।