नेशनल बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का 25, 26 फरवरी को भव्य आयोजन,

THE BLAT NEWS:

आलिराजपुर । अलिराजपुर में एतिहासिक फतेह क्लब मैदान पर ओपन नेशनल बॉडी बिल्डिंग एंड फिजिक स्पोट्र्स चैंपियनशिप कार्यक्रम होने जा रहा हैं।
यह स्पर्धा महीला एवम पुरुष वर्ग में रखी गई हैं ताकी इनके मजबूत शरीर सौष्ठव से क्षैत्र के युवजन प्रेरित हो तथा बेहतर स्वास्थ्य और  शक्तिशाली शरीर के निर्माण में उनकी रुचि जागृत हो।इस आयोजन में मध्यप्रदेश के इतिहास की सर्वाधिक ईनामी राशि 11 लाख रुपए घोषित की गई है। इस ओपन चेंपियनशीप में देश का कोई भी खिलाड़ी भाग ले सकता है, किसी पर राज्य या एसोसीशन का कोई बंधन नहीं है
आयोजन समिति के संरक्षक नागर सिंह चौहान तथा विशाल रावत ने बताया की इस एतिहासिक चैंपियनशिप कार्यक्रम की भव्य तैयारियों में व्यस्त हैं, ने बताया की आसपास के खिलाडिय़ों को नेशनल चैम्पियनशिप में भाग लेने का सुअवसर भी इस स्पर्धा से प्राप्त होगा। समिति संयोजक भदु भाई पचाया तथा किशोर शाह कहा कि आसपास के राज्यों में इस स्पर्धा का प्रमोशन किया जा रहा हैं, इसके लिए विशेष वेबसाईट भी लांच की गई है। मार्गदर्शक नीरज सिंह पवार तथा सन्तोष परवाल ‘मकु भाईÓ ने बताया कि आयोजन के लाइव टेलीकास्ट को करीब 50 लाख लोग देखे उसकी भी विशेष व्यवस्था की गई है।आयोजक मंडल अध्यक्ष विक्रम सेन ने बताया कि इस शानदार स्पर्धा के शुभारंभ अवसर पर क्षेत्रीय सांसद  गुमान सिंह डामोर, कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त  माधो सिंह डावर,  मुकेश पटेल विधायक, श्रीमती अनिता नागर सिंह चौहान अध्यक्ष जि़ला पंचायत,  वकील सिंह ठकराला भाजपा नेता, अतिथी होंगे वही स्पर्धा समापन दिवस पर मान. राज्यवर्धन सिंह दत्तिगांव कैबिनेट मंत्री व जिला प्रभारी,  राघवेन्द्र सिंह कलेक्टर,  मनोज सिंह एसपी,  जयदीप पटेल प्रदेश मंत्री,  महेश पटेल कांग्रेस नेता,  ओम सोनी और  मुकाम सिंह किराड़ भाजपा नेता अतिथि के रूप में उपस्थित होकर खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करेंगे।समिति सदस्य झेन चंदेरी तथा तिलक सेन ने बताया की स्पर्धा के समस्त सहभागी खिलाडियो को शानदार मैडल, ट्रॉफी और सर्टिफिकेट निश्चित तौर पर प्राप्त होंगे, साथ ही सभी विजेता खिलाडिय़ों को शानदार नगद पुरस्कार राशि तथा चैंपियन ट्रॉफी भी प्राप्त होगी।आयोजन समिति सदस्य महेश विश्वकर्मा, केशव भव तथा डा. आबिद खान ने बताया की पवन पुत्र क्लासिक खिताब के लिए नैशनल चैम्पियनशिप में फिजिक स्पर्धा भी आयोजित की गई हैं जो पुरुष वर्ग में जुनियर तथा सीनियर स्तर पर होकर तीन हाइट वर्ग में रखी गई हैं।जबकि महीला ओपन वर्ग में बॉडी बिल्डिंग तथा फिजिक माडल प्रतियोगिता होना हैं। कार्यक्रम विवरण अनुसार 25 फरवरी शनिवार 2023 को जूनियर बॉडीबिल्डिंग चैंपियन शिप, जूनियर चैंपियन ऑफ चैंपियन, जूनियर फिजिक चैंपियन शिप और वूमेन बॉडीबिल्डिंग तथा फिजिक स्पोट्र्स चैंपियनशिप होगी।सह आयोजक आकाश आर्य तथा गुलाम बाबा ने बताया की स्पर्धा वाले दिन भी 1 बजे तक फतेह क्लब मैदान पर खिलाड़ी इंट्री कर इसमें भाग ले सकते हैं, समिति सदस्य श्याम मेलाना और दीप शाह स्पर्धा में शामिल सभी खिलाडिय़ों के रुकने तथा भोजन की उत्तम व्यवस्था में लगे हैं।

Check Also

भाजपा आज भारत रत्न अटल जी का जन्मदिन सुशासन दिवस के रूप में मनाएगी

भोपाल । भारतीय जनता पार्टी द्वारा देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी …