भोपाल: वन विहार नेचर कैम्प में 140 प्रतिभागी ने लिया भाग

द ब्लाट न्यूज़ प्रदेश के वन, वन्य-प्राणियों और पर्यावरण के प्रति जागरूकता, प्रकृति-संरक्षण के प्रति युवाओं में जागरूकता एवं संवेदनशीलता विकसित करने के उद्देश्य से वन विभाग द्वारा “नेचर कैम्प” लगाये जा रहे है।

 

प्रकृति-संरक्षण और जागरूकता के इस अभियान में वन विहार राष्ट्रीय उद्यान जू भोपाल में 21 फरवरी को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खजूरीकला के 40 छात्र-छात्राओं ने नेचर कैम्प में भाग लिया। डॉ. एस.आर. बाघमारे सेवानिवृत्त उप वन संरक्षक स्त्रोत व्यक्ति के रूप में मौजूद थे।

विषय-विशेषज्ञों द्वारा प्रतिभागियों को पक्षी दर्शन, वन्य-प्राणी दर्शन और स्थल पर विद्यमान वानिकी गतिविधियों की जानकारी से अवगत कराया गया। साथ ही छात्र-छात्राओं की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया। प्रतिभागियों ने वन विहार में मौजूद बाघ, तेन्दुआ, भालू, मगर, घडिय़ाल, चीतल सांभर, और नीलगाय वन्य-प्राणियों का अवलोकन भी किया। अगला नेचर कैम्प वन विहार भोपाल में 28 फरवरी 2023 को होगा। इसमें शासकीय हाई स्कूल बरखेड़ा पठानी भोपाल के विद्यार्थी भाग लेंगे।

Check Also

मध्य प्रदेश में नए सिरे से तय होंगी संभाग और जिलों की सीमाएं, परिसीमन आयोग गठित

भोपाल । मध्य प्रदेश में नए जिले और तहसीलें बनने से सीमाएं घट-बढ़ गई हैं। …