रुड़की के पटाखा गोदाम में लगी भीषण आग, 3 की जिंदा जलकर मौत

THE BLAT NEWS:

रुड़की । हरिद्वार जिले के रुड़की शहर के मुख्य बाजार में पंचायती धर्मशाला के पास पटाखा गोदाम में आज सोमवार सुबह आग लग गई। आग लगने की वजह से दुकान के अंदर तीन कर्मचारियों की जिंदा जलकर मौत हो गई। आग की घटना के बाद पूरे बाजार में अफरातफरी का माहौल बना हुआ है।

पटाखा फैक्ट्री में अचानक से लगी भीषण आग - HNN 24X7एक गोदाम से दूसरे गोदाम में भी आग आग फैल गई। आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। आग की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंचकर भीड़ को नियंत्रित करने में लगी हुई है। कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने गंभीर रूप से झुलसे दो कर्मचारियों को गोदाम से बाहर निकाला।पुलिस ने दो कर्मचारियों को सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। सूत्रों ने बताया कि दोनों कर्मचारियों की हालत को देखते हुए हुए उन्हें रेफर करने की तैयारी। फिलहाल आग बुझाने का प्रयास जारी है।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …