THE BLAT NEWS:
लालगंज ,रायबरेली ।न्यू पेंशन स्कीम को रद्द कर पुरानी पेंशन स्कीम बहाली का मुद्दा राष्ट्रीय स्तर पर तूल पकड़ता जा रहा है । एनजेसीए राष्ट्रीय संगठन के आवाहन पर एनपीएस के विरोध मे एमसीएफ रायबरेली के कर्मचारियों एवं उनके परिवार के लोगों ने हस्ताक्षर अभियान चलाकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम हस्ताक्षरित याचिका प्रेषित की है । आरसीएफ मेंस कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज ओझा और आरसीएफ मेंस यूनियन रायबरेली के कार्यकारी अध्यक्ष राकेश तिवारी ने संयुक्त रूप से बताया कि यह पूरे देश में एनसीजेए के बैनर तले हस्ताक्षर अभियांन चलाया गया जिसमे पूरे देश के लाखों कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों ने भाग लिया । आधुनिक रेल डिब्बे के कर्मचारियों व परिवारों का हस्ताक्षर उनके घर -घर जाकर करवाया गया और सभी कर्मचारियों व उनके परिवार ने बहुत ही तत्परता से इस अभियान को सफल बनाया । सभी ने एक स्वर में बताया कि अब पुरानी पेंशन तो हर हाल में लेकर ही रहना एवं जो पुरानी पेंशन देंगा। कर्मचारी और उनके परिवार उसी सरकार का सहयोग करेंगे।
मेंस कांग्रेस रायबरेली यूनियन एनएफआईआर के संगठन सचिव दिनेश कुमार ने बताया कि पूरे देश में एनपीएस के खिलाफ आन्दोलन की रूपरेखा तैयार की गयी है, जिसमें वर्ष 2023 के फरवरी माह में हस्ताक्षर अभियान व रैली, मार्च में मडल स्तर पर रैली, अप्रेल में प्रत्येक यूनिट पर रैली, मई में मशाल जलूस, जून में राज्य स्तर पर रैली, जुलाई,अगस्त में मेगा रैली नई दिल्ली में आयोजित होगी। अब केंद्र सरकार को भी झारखंड, राजस्थान, छतीसगढ़, हिमांचल प्रदेश व पंजाब राज्यों की तरह न्यू पेंशन को खत्म कर पुरानी पेंशन कर्मचारियों के लिये लागू करना ही पड़ेगा । हस्ताक्षर अभियान में दोनों यूनियन के पदाधिकारी व सक्रिय सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया जिसमें मुख्य रूप से प्रवीन तिवारी, अभिनंदन सिंह, सुनील यादव ,राकेश कुमार, अमित कुमार,सुबोध झा,अमित राज, लोकनाथ कुमार,अरविंद शर्मा,मनोज कुमार, आलोक शुक्ला, अग्निवेश प्रसाद, सितेश शर्मा, हिमांशु पटेल, श्याम सुंदर वर्मा, सौरभ सचान, राजन पांडे, सुमन मिश्रा का सराहनीय योगदान रहा।