कानपुर में स्वास्थ्य बीमा को लेकर अधिवक्ताओं का विरोध प्रदर्शन

Author : S.S.Tiwari


कानपुर। राज्य विधिज्ञ परिषद उत्तर प्रदेष के निर्देशानुसार अधिवक्ता स्वास्थ्य बीमा तथा अधिवक्ता पेंशन, अधिवक्ता संरक्षण आदि मांग को लेकर बुधवार को अधिवक्ताओं ने काली पट्टी बांधकर जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया तथा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

लायर्स एसोसिएशन अध्यक्ष पं0 रवीन्द्र शर्मा के नेतृत्व में अधिवक्तागण नारे लगाते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहंचे जहां अध्यक्ष रवीन्द्र शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री को राज्य विधिज्ञ परिषद उ0प्र0 द्वारा 16 अगस्त 2022 को अधिवक्ता हितार्थ एक मांग पत्र दिया था कि अधिवक्ताओं को 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा कराया जाये या आयुष्मान योजना से जोडा जाये, बुजुर्ग अधिवक्ताओं के लिए अधिवक्ता पेंशन योजना लागू किया जाये, दिवंगत अधिवक्ताओं के मृत्यु दावों का यथाशीघ्र भुगतान किया जाये तथा अधिवक्ताओं के लिए चैम्बरों का निर्माण कराये जाने के साथ अधिवक्ता व पकार की मृत्यु पर एक समान धनराशि दी जाये साथ ही अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम लागू किया जाये लेकिन अभी तक हमारी मांगों पर प्रदेश सरकार द्वारा मसुचित कार्यवाही नही की गयी।

महामंत्री शरद शुल्का ने कहा कि राज्य विधिक परिषद के निर्देश पर आज हम लोगों ने काली पटटी बांधकर विरोध प्रदर्शित किया है और आगे बार काउंसिल आॅफ उत्तर प्रदेश जो भी निर्देश देगी उसी अनुसार अधिवक्तागण आंदोलन में हिस्सा लेगे साथ ही अधिवक्ताओं के लिए कल्याणकारी योजनाओं को लागू कराकर रहेगे। जिलाधिकारी के प्रतिनिधि अतुत कुमार एडीएम सिटी ने अधिवक्ताओं की बात सुनी और ज्ञापन लिया तथा मुख्यमंत्री को भेजने के लिए कहा। इस दौरान पंकज मिश्रा, नरेश त्रिपाठी, अनुराग श्रीवास्तव, सर्वेंद्र यादव, बृजनारायण निषाद, अनूप शुक्ला, हेमन्त तिवारी, अवन अवस्थी, सचिन अवस्थी, मधुर साहू, आयुष शुक्ला, राकेश, मोहित, तौहीद, संजीव कपूर आदि उपस्थित रहे।

Check Also

यातायात माह में पुलिस ने लोगों को किया जागरूक

Kanpur, S.S.Tiwari The Blat News: इस समय शहर में यातायात माह चल रहा है। पुलिस …