नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले,बीजेपी ने आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों का अपमान करने का आरोप लगाकर हमला तेज कर दिया है। बीजेपी का कहना है कि ‘पूर्वांचली’ उन्हें सबक सिखाएंगे। यह घटना रविवार को हुई और बीजेपी ने केजरीवाल को ‘पूर्वांचलियों का जानी दुश्मन’ बताते हुए एक पोस्टर भी जारी किया। बीजेपी ने केजरीवाल पर पहले ‘फर्जी वोटर’ कहने का भी आरोप लगाया है। बीजेपी ने तंज कसते हुए कहा कि बिहार और उत्तर प्रदेश के लोग AAP के लिए ‘फर्जी वोटर’ बन गए हैं, लेकिन रोहिंग्या और घुसपैठिए उनके करीबी रिश्तेदार हैं।
बीजेपी ने पोस्टर से फिर साधा निशाना
दिल्ली बीजेपी यूनिट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्टर जारी किया। इस पोस्टर में अरविंद केजरीवाल को ‘पूर्वांचलियों का जानी दुश्मन’ बताया गया है। पोस्टर में बताया गया है कि केजरीवाल ने लाउडस्पीकर पर घोषणाएं करके पूर्वांचलियों को दिल्ली से बाहर निकाला। यह कोविड-19 महामारी के समय की बात है। उस समय दिल्ली में काम करने वाले दूसरे राज्यों के लोगों को वापस भेज दिया गया था। पोस्टर में AAP की आलोचना की गई है। आलोचना यमुना नदी की सफाई न होने को लेकर है। इस वजह से छठ व्रत रखने वाली महिलाएं यमुना में पूजा नहीं कर सकीं।
दिल्ली में 42 फीसदी पूर्वांचली वोटर्स
दिल्ली के 1.55 करोड़ मतदाताओं में से 42 प्रतिशत पूर्वांचली या उत्तर प्रदेश और बिहार के प्रवासी हैं। इनके वोट राष्ट्रीय राजधानी के 70 विधानसभा क्षेत्रों में से लगभग आधे के नतीजों को प्रभावित करते हैं। पूर्वांचली मतदाताओं वाली प्रमुख सीटों में बुराड़ी, लक्ष्मी नगर और द्वारका शामिल हैं। दिल्ली में विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को होने वाले हैं और नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे।
The Blat Hindi News & Information Website