THE BLAT NEWS:
जार्डन में होने वाली तृतीय वेस्ट एशियन (प्रेसिडेंट कप) महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप के लिए चयनित भारतीय महिला हैंडबॉल टीम सोमवार को जार्डन के लिए रवाना हो गयी। इस चैंपियनशिप में भारत की टीम का कप्तान शैलजा शर्मा और उपकप्तान कीर्ति सिंह को बनाया गया है। गुरुग्राम के सागा होटल में आयोजित विदाई समारोह में हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के कार्यकारी निदेशक डा.आनन्देश्वर पाण्डेय व संयुक्त सचिव स्वाति शुक्ला और सागा होटल के मालिक विशाल आनंद ने भारतीय महिला हैंडबॉल टीम के चैंपियनशिप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की कामना की।
हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के अध्यक्ष ए.जगनमोहन राव व महासचिव डा.तेजराज सिंह ने बताया कि तृतीय वेस्ट एशियन (प्रेसिडेंट कप) महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप का आयोजन 7 से 15 फरवरी तक अम्मान (जार्डन) में किया जा रहा है। इस चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम के मुख्य कोच सचिन कुमार चौधरी और कोच उत्तर प्रदेश के मोहम्मद तौहीद व राजस्थान के प्रिया दीप सिंह बनाये गए है। टीम मैनजर यूपी के परमेंद्र सिंह को बनाया गया है। टीम कोच बनाये गए उत्तर प्रदेश के मोहम्मद तौहीद लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में हैंडबॉल कोच है।
भारतीय महिला हैंडबॉल टीम :
निधि शर्मा, कीर्ति सिंह (उपकप्तान), देवी दीपा, काजल, प्रियंका ठाकुर, शालिनी ठाकुर, मिताली शर्मा, प्रिया कंवर राठौर, पूजा कंवर, चंपा, शैलजा शर्मा (कप्तान), हेम लता, प्रियंका, निक्की, मीनू, सिमरन, भावना, पायल, अरुला।
टीम आफिशियल :-
मुख्य कोच : सचिन चौधरी, कोच : मोहम्मद तौहीद व प्रिया दीप सिंह, मैनजर : परमेंद्र सिंह।