जौनपुर:रेलवे ट्रैक का रास्ता बन्द करने का विरोध जताया

THE BLAT NEWS:

औड़िहार रेलवे प्रखंड पर स्थित कबीरूद्दीनपुर गांव के ग्रामीणों ने बृहस्पतिवार को मुख्य संरक्षा आयुक्त मोहम्मद लतीफ खान के सैलून को रोककर रेलवे दोहरीकरण के दौरान रेलवे ट्रैक पार करने के लिए बने रास्ते को बंद कर दिए जाने का विरोध कर उक्त  स्थान पर अंडरपास बनवाने की मांग की। इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों को रेलवे के अधिकारी तथा सुरक्षाकर्मी किसी प्रकार समझाने में सफल हो सके।

सहित कई दर्जन ग्रामीण मुख्य संरक्षा आयुक्त के आने की सूचना पर रेलवे ट्रैक पर इकट्ठा हो गए। मुफ्तीगंज की तरफ से आए रेलवे सुरक्षा आयुक्त को रोककर ग्रामीणों ने अपनी अंडर पास बनवाने की मांग रखी, जिस पर उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि उक्त जगह पर अंडरपास बनाने की मांग को जिलाधिकारी कि यहां पर प्रार्थना पत्र देकर बताएं। जहां से प्रार्थना पत्र उनके यहां फॉरवर्ड हो जाएगा तथा ग्रामीणों की मांग को पूरा किया जाएगा। इस दौरान ग्रामीणों ने अंडर पास न बनने पर पुनः रेलवे ट्रैक पर बैठकर ट्रेनों को रोक कर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी। विजय कुमार, राम नाथ तिवारी, संजीव राय, उषा यादव, रोहित कुमार, सुरेंद्र गौतम, बंताराम, छोटू मिश्रा, रीना देवी, उर्मिला, सुशीला, कुंता प्रजापति, नीरज, पिंटू गौतम सुनील कुमार राजेश कुमार गौतम, मनोज आदि मौजूद रहे।
फोटो 01जेएनपी। कबीरूद्दीनपुर गांव में रेलवे ट्रैक पर प्रदर्षन करते ग्रामीण।

Check Also

पाइप लाइन के लीकेज होने से हर दिन बहता है व्यर्थ पानी

धमतरी ।शहर के अंदर लीकेज की समस्या का स्थाई हल नहीं मिल पाया है। इसके …