THE BLAT NEWS:
जनपद के सेवरही पुलिस ने अन्तर्जनपदीय वाहन चोरी गैंग का पर्दाफाश करते हुए चोरी की 06 अदद मोटर साईकिल कुल कीमत लगभग 03 लाख रुपये के साथ 05 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 02.02.2023 को सेवरही पुलिस द्वारा चेंकिग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन के दौरान जीरो बंधा/बलूही चौराहे के पास से अभियुक्त पप्पू यादव पुत्र जवाहिर यादव सा0 कोटवा थाना सेवरही, प्रमोद तिवारी पुत्र स्व0 जगतनरायन तिवारी सा0 मिश्रौली थाना सेवरही, सगीर अली पुत्र समसुद्दीन सा0 मिश्रौली थाना सेवरही, छोटे आलम पुत्र रहमत अंसारी सा0 मिश्रौली थाना सेवरही, रुदल यादव पुत्र हीरामन यादव सा0 मिश्रौली थाना सेवरही को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 06 अदद मोटरसाईकिल की बरामदगी की गयी। बरामदसुदा वाहनों में से 02 वाहन थाना तरयासुजान से (मो0सा0 UP 57AP 9370,UP 51 9481) व 02 थाना तुर्कपट्टी से मो0सा0 संख्या UP 57 AC 8970 चोरी गयी थी, अन्य के संबंध में छानबीन की जा रही है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर मुकामी पुलिस ने मु0अ0सं0 62/2023 धारा 379,411,420,473 भादवि0 में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों का एक संगठित आपराधिक गिरोह है जो आस-पास के क्षेत्रों में गाड़ियों की चोरी कर खरीद फरोख्त करते है। इनका सरगना पप्पू यादव पुत्र जवाहिर यादव है। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में
थानाध्यक्ष संजय कुमार, उ0नि0 चन्दन प्रजापति, उ0नि0 सभाजीत सिंह, उ0नि0 संदीप कुमार यादव, हे0का0 संजय कुमार, का0 समीम अहमद, का0 सौरव यादव, का0 उधम सिंह, का0 अभिषेक कुमार, का0 उमाशंकर चौरसिया, का0 रोशन त्रिपाठी, का0 संजय यादव शामिल रहे।