चित्रकूट:बुद्धि-शुद्धि को ने किया हनुमान चालीसा पढते भाजपाई।

THE BLAT NEWS:

 

 मुख्यालय स्थित ब्लाक गेट के पास भाजपाइयों ने श्रीरामचरितमानस के अपमान करने के विरोध पर बुद्धि-शुद्धि को हनुमान चालीसा पाठ किया। ढोलक-मंजीरे के साथ संगीतमय हनुमान चालीसा पाठ भाजपाइयों ने किया।

बुधवार को भाजपाइयों ने कहा कि सपा विचारधारा के संस्थापक डाॅ राममनोहर लोहिया का समाजवाद राम के चरित्र पर आधारित था। उन्होंने चित्रकूट में रामायण मेला की शुरुवात की थी। भगवान श्रीराम को आदर्श मानकर समाजवादी समाज की परिकल्पना की थी। आज उनके ही अनुयायी जो खुद को समाजवादी कहते हैं, वे लोग भगवान राम और रामचरितमानस के रचयिता को गाली दे रहे हैं। यहां तक कि रामचरितमानस की प्रतियां जला रहे हैं। इससे प्रतीत होता है कि डाॅ लोहिया के समाजवाद को इन्होंने जलाकर अब नया समाजवाद ला रहे हैं।
इस मौके पर भाजपा नेता आनन्द पटेल, आलोक पाण्डेय, लवकुश चतुर्वेदी, महेन्द्र कोटार्य, रामसागर चतुर्वेदी, शिवशंकर सिंह, अर्जुन शुक्ला, सुशील द्विवेदी, श्याम गुप्ता, हीरो मिश्रा, जवाहर सोनी, रवि गुप्ता, अंजू वर्मा, जगदीश गुप्ता, सुरेश अनुरागी, राजेश कुमार पाण्डेय समेत तमाम भाजपाई मौजूद रहे।

Check Also

पाइप लाइन के लीकेज होने से हर दिन बहता है व्यर्थ पानी

धमतरी ।शहर के अंदर लीकेज की समस्या का स्थाई हल नहीं मिल पाया है। इसके …