THE BLAT NEWS:
मानिकपुर=========== एसडीएम प्रमेश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई बैठक में एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स की बाबत अवैध ढंग से भूमि में कब्जा करने वालों पर टीम की कडी नजर रहेगी। ऐसे लोगों पर कडी कार्यवाही भी की जायेगी।
ज्ञात है कि सूबे के मुख्य सचिव के आदेश पर एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स बाबत मंगलवार को तहसील सभागार में एसडीएम प्रमेश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई बैठक में टीम का गठन किया गया। एसडीएम प्रमेश कुमार श्रीवास्तव टीम के अध्यक्ष व पुलिस क्षेत्राधिकारी, लोनिवि के अधिशाषी अभियंता, सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता, वन क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष व जिला पंचायत तथा तहसील स्तरीय अधिकारियों को सदस्य और तहसीलदार को संयोजक सदस्य बनाया गया। अन्य विभाग जिनके स्वामित्व की भूमि पर अतिक्रमण अवैध कब्जे का बिन्दु निहित है, तहसील स्तरीय विशेष आमंत्रित सदस्य भी मौजूद रहे।
एसडीएम प्रमेश श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्य सचिव के आदेश पर एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स की बैठक हुई है। बैठक में सभी थाना प्रभारी, भूमि संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी ने अपनी-अपनी जगहों पर भूमि विवाद के मामले रखे। ऐसे मामलों के निस्तारण को रणनीति बनाई गई है।